Saturday, August 14, 2010

कच्चा पक्का मकान था अपना

कच्चा पक्का मकान था अपना
जिसमें सारा जहान था अपना

मैं था और साथ मेरी तन्हाई
माज़ी बस दरमियान था अपना

तुम भी थे साथ और ज़माना भी
एक कड़ा इम्तिहान था अपना

क्यों न उसको पुकारता यारब
सूना सूना जहान था अपना

"चाँद" था और ख़ला की वीरानी
एक फ़क़त आसमान था अपना

3 comments:

  1. "कच्चा पक्का मकान था अपना" यह आपका लिखा हुआ है? अब आपने दूसरी पंक्ति तो बदल दी लेकिन अभी भी यह आपका तो नहीं है। यह मेरा शेर है:
    "कच्चा पक्का मकान था अपना
    फिर भी कुछ तो निशान था अपना"

    १२ साल पहले लिखा था। अनगनित बार गा चुका हूं और २००२ में भारत-दर्शन में प्रकाशित किया था और बरसों से नेट पर है - हाल ही में इसपर आपने अपना 'नेम टैग' जोड़ दिया। इतनी मेहनत लोगों की बौद्धिक संपत्ति अपनी बनाने पर लगा रहे है, इतनी ग़ज़ल के शिल्प और संरचना पर लगाते तो शेर आप खुद ही कह लेते।

    मैं गूगल को भी इस विषय में लिख रहा हूँ।

    रोहित कुमार 'हैप्पी'
    संपादक, भारत-दर्शन
    न्यूजीलैंड

    ReplyDelete
  2. लीजिए आपका करम और मेरी यह ताज़ा उतरी ग़ज़ल का मतला:

    मेरी रोशनी आकर कोई चाँद चुराता है
    सूरज हूँ मैं 'रोहित' कैसे मंदा हो जाऊँ?

    ReplyDelete
  3. मूल रचना 'कच्चा-पक्का मकान था मेरा' यहां भारत-दर्शन पर पढिए:


    http://www.bharatdarshan.co.nz/rohit/rohit-ke-geet/kaccha-pukka-makaan-thai-rohitkumar.html

    ReplyDelete